बिहार में सत्तारूढ़ जदयू: विधान पाषर्द के बेटे रॉकी यादव को गया में रोड रोज के एक मामले में एक युवक की हत्या के आरोप में देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। रॉकी यादव पिछले दो दिन से फरार था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि रॉकी यादव को बोध गया पुलिस थाना क्षेत्र से देर रात करीब तीन बजे गिरफ्तार किया गया।

जदयू विधान पाषर्द मनोरमा देवी गिरफ्तार किए गए यादव के साथ बेला पुलिस थाने में हैं। पुलिस मनोरमा को उनके बेटे के संबंध में पूछताछ के लिए कल देर रात बेला पुलिस थाने लेकर आई थी।

पुलिस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मुहैया कराने के लिए एसएसपी बाद में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगी।

पुलिस ने दावा किया कि आदित्य सचदेव की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी आरोपी के पास से बरामद कर ली गई है।

गया जिले में पुलिस लाइन के निकट शनिवार रात को रॉकी यादव ने 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य सचदेव की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी थी। रॉकी ने ऐसा आदित्य द्वारा उसकी एसयूवी को ओवरटेक करने पर किया था।

रॉकी के पिता और राजद के नेता बिंदी यादव के अलावा पाषर्द के एक अंगरक्षक को भी गत रविवार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि ‘‘कानून के लंबे हाथों’’ से कोई बच नहीं सकता। विपक्षी भाजपा ने दावा किया कि राज्य में ‘‘जंगल राज’’ लौट आया है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *