करूण नायर का तिहरा शतक, भारत का रिकार्ड स्कोर
करूण नायर का तिहरा शतक, भारत का रिकार्ड स्कोर

करूण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदलकर आज यहां नाबाद 303 रन की रिकार्ड पारी खेली जिससे भारत ने अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। राजस्थान में जन्में और कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले 25 वर्षीय नायर ने रिकाडरें से भरी अपनी पारी में 381 गेंदें खेली तथा 32 चौके और चार छक्के लगाये। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट मैचों में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सहवाग ने दो तिहरे शतक : 319 और 309 : लगाये हैं। नायर का तिहरा शतक पूरा होते ही कप्तान विराट कोहली ने सात विकेट पर 759 रन के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित कर दी जो भारत का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। भारतीय पारी में नायर के कर्नाटक के साथी सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 199 रन भी शामिल हैं। भारत ने पहली पारी में 282 रन की बढ़त हासिल की।

अपनी पहली पारी में 477 रन बनाने वाले इंग्लैंड को चौथे दिन पांच ओवर खेलने का मौका मिला जिसमें उसने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाये हैं। वह अब भी भारत से 270 रन पीछे हैं और कल पांचवें दिन उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान एलिस्टेयर कुक तीन और कीटन जेनिंग्स नौ रन पर खेल रहे थे। इससे पहले भारत का सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड नौ विकेट पर 726 रन था जो उसने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मुंबई में बनाया था। यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने वेस्टइंडीज का रिकार्ड तोड़ा जिसने 2004 में सेंट जोन्स में पांच विकेट पर 751 रन बनाये थे। अपनी रिकार्ड पारी के दौरान नायर ने रविचंद्रन अश्विन : 67 : के साथ छठे विकेट के लिये 181 और फिर रविंद्र जडेजा : 51 : के साथ सातवें विकेट के लिये 138 रन की दो बड़ी साझेदारियां की।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *