us-secretary-of-state-john-kerry-challenges-the-dataभारत-पाक तनाव पर केरी ने चिंता जाहिर की
वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बातचीत में भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढे तनाव को लेकर ‘‘भारी चिंता’’ जताई और जोर देकर कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच किसी बात का ‘‘गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए या कोई गलत आकलन’’ नहीं होना चाहिए।केरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में सार्वजनिक रूप से बढ़े तनाव के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आज बात की। यह स्पष्ट कारणों से हम सभी के लिए बड़ी चिंता का विषय है।’’ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शरीफ को फोन करके उन्हें रमज़ान के मुकद्दस महीने की मुबारकबाद दी थी। इसके कुछ ही देर बात केरी और शरीफ ने फोन पर बात की।केरी ने अपने गृह नगर बोस्टन से कांफ्रेंस कॉल के जरिए संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ये दोनों बहुत, बहुत महत्वपूर्ण देश हैं जो क्षेत्रीय हितों के संबंध में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि दोनों देशों की किसी भी गतिविधि या उससे दूसरे पर पड़ सकने वाले प्रभाव का कोई गलत अर्थ नहीं निकाला जाए या उसका कोई गलत आकलन नहीं किया जाए।’’ केरी बोस्टन में अपने पैर में चोट लगने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *