बेदी ने तटीय स्वच्छता अभियान शुरू किया
बेदी ने तटीय स्वच्छता अभियान शुरू किया

पुडुचेरी के तट से कूड़ा साफ करने में उपराज्यपाल किरण बेदी ने आज तटरक्षक बल और स्वयंसेवकों का साथ दिया। ‘31वें अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस’ के हिस्से के तौर पर यह पहल की गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहीं बेदी ने लोगों से प्रकृति का आदर करने और तट को गंदा नहीं करने की गुजारिश की।

इससे पहले, किरण और स्थानीय प्रशासन मंत्री ए नामासिवायम ने एनएसएस, एनसीसी, गैर सरकारी संगठनों, भारतीय तटरक्षक बल के सदस्यों और अन्य को ‘तटों को कचरा मुक्त’ बनाने की शपथ दिलाई।

उन्होंने स्वयंसेवकों और मंत्री के साथ मिलकर बिखरा हुआ कचरा उठाया तथा अन्य अधिकारियों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया।

तटरक्षक बल के डीआईजी एससी त्यागी ने यहां कहा कि यह अभियान अंतरराष्ट्रीय अभियान के तौर पर पुडुचेरी के सभी तटों पर चलाया जा रहा है।

यह कार्यक्रम यहां के भारतीय तटरक्षक बल ने स्थानीय प्रशासन विभाग के साथ मिलकर आयोजित किया था।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *