imagesआतंकवाद से निपटने के लिए सतर्क रहें सुरक्षाबल : किरण रिजीजू
हैदराबाद,। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने सुरक्षा बलों को आतंकवाद से निपटने के लिए सतर्क रहने और आतंकवाद विरोधी नवीनतम रणनीतियों एवं तकनीक की जानकारी रखने की सलाह दी।एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्री ने शहर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपी-एनपीए) में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यह बातें कहीं।उन्होंने तीसरे आतंकवाद रोधी पाठ्यक्रम और 31वें आईपीएस प्रवेश प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के समापन सत्र के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पाठ्यक्रम के प्रतिभागियों और आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने में सुरक्षा बलों द्वारा किए जाने वाले मुश्किल काम की सराहना की।हलात इतने खराब हो गए हैं कि कुछ कहा नही जा सकता भारतीया सेना आज जिस तरह लड़ रही है आतंक के विरूद्ध वो भारत की फौज की ततपरता को दिखाता है क्योंकि भारत की आबादी जितनी है उसके अनुसार एक भरतीय कभी भी  इस गलतफहमी मे नही जी सकता कि भारत की आर्थिक स्थिति  अभी भी समान्य है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *