चैम्पियंस टाफी के लीग चरण के आखिरी मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गए हैं ।

पाकिस्तान के खिलाफ 81 नाबाद और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाकर कोहली ने एबी डिविलियर्स और डेविड वार्नर को पछाड़कर फिर शीर्ष पर पहुंच गए । टूर्नामेंट से पहले वह दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स से 22 और आस्टेलिया के वार्नर से 19 अंक पीछे थे ।

शिखर धवन ने एक बार फिर शीर्ष 10 में वापसी की है । वह पांच पायदान चढकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं । रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक एक पायदान खिसककर क्रमश: 13वें और 14वें स्थान पर है जबकि युवराज सिंह छह पायदान चढकर 88वें स्थान पर हैं ।

गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार 13 पायदान चढकर 23वें स्थान पर पहुंच गए । उमेश यादव दो पायदान चढकर 41वें स्थान पर है जबकि जसप्रीत बुमरा 43वें स्थान पर है ।

स्पिनरों में आर अश्विन दो पायदान खिसककर 20वें और रविंद्र जडेजा तीन पायदान नीचे 29वें स्थान पर आ गए हैं ।

आस्टेलिया के जोश हेजलवुड कैरियर में पहली बार गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं । हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले स्थान पर है ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *