लोकेश राहुल दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में
लोकेश राहुल दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में

पूर्ण फिटनेस हासिल कर चुके सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को विशाखापत्तनम में 17 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बयान जारी करके कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल को भारत और इंग्लैंड के बीच 17 नवंबर 2016 से वाइजेग में होने वाले दूसरे पेटीएम टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है।’’ बीसीसीआई ने कहा कि राहुल दायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव से पूरी तरह उबर चुके हैं और आज टीम से जुड़ेंगे।

राहुल फिलहाल कर्नाटक के लिए रणजी ट्राफी खेल रहे हैं जहां उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 85 गेंद में 76 और दूसरी पारी में 132 गेंद में 106 रन की पारी खेली।

राहुल को टीम में शामिल करना इस बात का संकेत है कि अनुभवी गौतम गंभीर को अगले टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है। गंभीर राजकोट टेस्ट में 29 और 00 रन की पारियां ही खेल पाए थे।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *