पटनायक ने बालू के 100 रथ बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया
पटनायक ने बालू के 100 रथ बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया

जाने माने बालू कलाकार सुदर्शन पटानयक ने ओड़िशा के पुरी तट पर बालू के 100 रथ बनाकर एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ ही लिमका बुक ऑफ रिकॉर्डस में जगह हासिल कर ली है।

उन्होंने आज बताया, ‘‘ मुझे लिमका बुक ऑफ रिकॉर्डस से इस बारे में औपचारिक पुष्टि मिल गई है।’’ पद्मश्री से सम्मानित पटानयक पहले ही 20 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वह हर साल रेत पर रथयात्रा से संबंधित कलाकृति बनाते हैं। उन्होंने बताया कि 2,500 वर्ग फुट इलाके के अंदर 100 रथ बनाने के लिए बालू की करीब 800 बोरियां लगीं।

पटानयक ने तीन दिन से ज्यादा समय में 20 घंटे लगा कर यह पूरा किया है। उनके संस्थान के 25 छात्रों ने भी उनकी इस काम में सहायता की।

लिमका बुक ऑफ रिकॉर्डस से अनुमति मिलने के बाद, उन्होंने दो जुलाई से बालू पर काम करना शुरू कर दिया और दो दिन के अंदर इसे पूरा कर लिया।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *