रियो का सपना टूटा, लेकिन मैरीकाम अभी मुक्केबाजी नहीं छोड़ेंगी
रियो का सपना टूटा, लेकिन मैरीकाम अभी मुक्केबाजी नहीं छोड़ेंगी

एम सी मैरीकाम की ओलंपिक स्थान सुनिश्चित करने की अंतिम उम्मीद वाइल्डकार्ड से इनकार किये जाने के बाद खत्म हो गयी लेकिन इस भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज ने कहा कि वह अभी मुक्केबाजी से संन्यास नहीं लेगी।

पांच बार की विश्व चैम्पियन दो क्वालीफायर के जरिये रियो ओलंपिक के लिये जगह नहीं बना सकी तथा भारतीय ओलंपिक संघ और देश में मुक्केबाजी का संचालन कर रही तदर्थ समिति का वाइल्डकार्ड से उन्हें प्रवेश दिलाने का प्रयास भी असफल हो गया क्योंकि आईओसी ने इस आग्रह को ठुकरा दिया है। मैरीकाम ने इम्फाल से पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे सूचित किया गया है कि मुझे ओलंपिक के लिये वाइल्डकार्ड नहीं मिलेगा। यह दुखद है लेकिन इस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है। मुझे इस फैसले को स्वीकार करना होगा लेकिन मैं अभी इस खेल को नहीं छोड़ रही हूं। मैं तब तक इसमें भाग लेना जारी रखूंगी, जब तक मैं पूरी तरह फिट रहती हूं। ’’ लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मैरीकाम रियो में जगह बनाने के दो क्वालीफायर – मार्च में एशियाई क्षेत्र क्वालीफायर और विश्व चैम्पियनशिप – में चूक गयीं।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *