वाराणसी में मल्टी माडल टर्मिनल की आधारशिला रखेंगें गडकरी
वाराणसी में मल्टी माडल टर्मिनल की आधारशिला रखेंगें गडकरी

राष्ट्रीय जलमार्ग-एक के विकास के तहत कंेद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को वाराणसी में मल्टी माडल टर्मिनल की आधारशिला रखंेगे। इस दौरान वह दो जहाजांे की परीक्षण यात्रा को रवाना करंेगे। इन जहाज पर मारति सुजुकी की कारंे तथा निर्माण सामग्री लादी जाएगी।

जहाजरानी मंत्रालय ने आज बयान में कहा, ‘‘दो जहाज एमवी जाय बासुदेव :क्षमता 1,400 टन: और एमपी वीवी गिरी :क्षमता 300 टन: को 12 अगस्त को 11 बचे अघोरेश्वर भगवान राम घाट से रवाना किया जाएगा। इन पर क्रमश: मारति सुजुकी की कारें और निर्माण सामग्री का लदान किया जाएगा। इस मौके पर रामनगर में मल्टी माडल टर्मिनल की आधारशिला भी रखी जाएगी।’’ वाराणसी में मल्टी माडल टर्मिनल के चरण एक का निर्माण कार्य एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. को दिया गया है। इसकी अनुमानित लागत 170 करोड़ रपये है। यह काम अगस्त, 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *