गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला बल्लेबाजों के दमखम का
गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला बल्लेबाजों के दमखम का

आत्मविश्वास से ओतप्रोत गुजरात लायंस आईपीएल के मैच में कल किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो यह मुकाबला दोनों टीमों के टी20 विशेषज्ञ बल्लेबाजों का होगा ।

सुरेश रैना, ब्रेंडन मैकुलम और आरोन फिंच के सामने ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला और मार्कस स्ट्राइनिस जैसे बल्लेबाज होंगे ।

कागजों पर दोनों टीमों के बीच चुनने के लिये कुछ नहीं है । लगातार हार के बावजूद पंजाब चार अंक लेकर पांचवें स्थान पर है । गुजरात इतने ही अंक लेकर सातवें स्थान पर है ।

गुजरात ने पिछले मैच में ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया जिससे उसके हौसले बुलंद है । कप्तान रैना ने दिखा दिया कि उन्हें टी20 का धुरंधर क्यो माना जाता है ।

केकेआर के खिलाफ 46 गेंद में 84 रन बनाकर उसने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की । दूसरी ओर पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 198 रन बनाये जिसमें अमला का शतक और कप्तान मैक्सवेल की आक्रामक पारी शामिल थी । गुजरात के लिये मैकुलम ने 258 और रैना ने 243 रन बनाये हैं ।

दोनों टीमों के लिये चिंता का सबब गेंदबाजी आक्रमण है जिसने निराश किया । दोनों टीमों में शामिल भारतीय गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर सके । मोहित शर्मा और संदीप शर्मा ने पंजाब के लिये क्रमश: 9 . 39 और 9 . 18 की औसत से रन लुटाये ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *