मध्य प्रदेश के हर नागरिक पर 13,800 रुपये का कर्ज
मध्य प्रदेश के हर नागरिक पर 13,800 रुपये का कर्ज

चालू वित्त वर्ष के प्रारंभ तक मध्य प्रदेश सरकार पर कुल 1.11 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। इस हिसाब से प्रदेश के हर नागरिक पर लगभग 13,800 रुपये का रिण है।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने सदन को बताया, ‘‘31 मार्च 2016 को समाप्त हुए वित्त वर्ष तक मध्य प्रदेश सरकार पर 1,11,101.10 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो मार्च 2014 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 77,413 करोड़ रुपये था। इस प्रकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक पर 31 मार्च 2016 तक 13,853 रुपये का रिण है।’’ वित्त मंत्री ने बताया यह आकलन गत मार्च को प्रदेश की जनसंख्या 8.02 करोड़ के अनुमान के आधार पर है जबकि वर्ष 2011 के जनगणना के मुताबिक प्रदेश की आबादी 7.26 करोड़ थी।

मलैया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार पर कुल कर्ज की राशि मध्यप्रदेश के महालेखाकार की रपट के बाद ही मालूम की जा सकती है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *