नजीब की गुमशुदगी मामले की जांच अवरूद्ध
नजीब की गुमशुदगी मामले की जांच अवरूद्ध

जेएनयू छात्र नजीब अहमद की रहस्यमय गुमशुदगी को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच अवरूद्ध हो गयी है क्योंकि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का प्रशासन कथित रूप से जांच में सहयोग नहीं कर रहा। नजीब को आखिरी बार जामिया में ही देखने का दावा किया गया है।

कल अपराध शाखा की टीम ने खुलासा किया कि उन्होंने उस ऑटो चालक का पता लगा लिया है जिसने नजीब को जामिया पहुंचाने की बात कही।

हालांकि जांच के करीबी सू़त्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीसीटीवी का फुटेज मुहैया नहीं कराया।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘वे हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे। उन्होंने अब तक हमें सीसीटीवी फुटेज नहीं दिया।’’ वहीं जामिया के प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय पुलिस से हरसंभव तरीके से सहयोग कर रहा है।

इसी बीच जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित पांडे ने नजीब के मामले में स्थिति रिपोर्ट मांगने के लिए जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार से मिलने का समय मांगा।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि हमारे कुलपति केवल ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं, हमने ट्वीट कर उनसे मिलने का समय मांगा है।’’

( Source – PTI )

Join the Conversation

1 Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. अगर कोई खुद गायब हो जाए और उस के साथी विश्विद्यालय में हंगामा करे, शिक्षकों को करवा चौथ के दिन बन्द करे यह तो बहुत गलत बात है. और फिर कुछ लोग पुलिस के अनुसन्धान में सहयोग नही कर रहे है, सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नही करा रहे है. आखिर जेएनयु का नाम सिर्फ गलत कामों के लिए क्यों जाना जाता है. वहां के कुछ बुढ लैका विद्यार्थियों एवं घाघ प्रोफेसरों के कारण विश्वद्यालय का वातावरण खराब हो रहा है.