राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड जयपुर में औषधीय पौधों के संबंध में राष्‍ट्रीय अभियान शुरू करेगा
राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड जयपुर में औषधीय पौधों के संबंध में राष्‍ट्रीय अभियान शुरू करेगा

आयुष मंत्रालय के अधीन राष्‍ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) 20-21 अगस्‍त,2016 को जयपुर में जड़ी-बूटियों पर एक राष्‍ट्रीय अभियान की शुरुआत करेगा। यह अभियान जयपुर के दुर्गापुर में कृषि प्रबंधन राज्‍य संस्‍थान में आरंभ किया जाएगा। अभियान में जड़ी-बूटियों की खेती में लगभग 500 किसान हिस्‍सा लेंगे। इस अवसर पर चर्चा-बैठक और गोष्‍ठी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें औषधीय पौधों से संबंधित किसान, विशेषज्ञ, व्‍यापारी, उद्योग और अन्‍य हितधारक शामिल होंगे। इस आयोजन से अधिकतर हितधारकों को लाभ होगा।

वर्ष 2000 में अपनी स्‍थापना के समय से ही एनएमपीबी देश में औषधीय पौधों के विकास के लिए काम कर रहा है। इस समय एनएमपीबी औषधीय पौधों के संरक्षण, खेती, अनुसंधान, विपणन और गुणवत्‍ता का संबर्द्धन कर रहा है। ये गतिविधियां औषधीय पौधों की खेती से संबंधित राष्‍ट्रीय आयुष अभियान की केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना के अंतर्गत ज‍ड़ी-बूटियों के विकास, संरक्षण और उनके सतत प्रबंधन के लिए चलाई जा रही हैं।

( Source – PIB )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *