राकांपा कभी भी भाजपा का समर्थन और धर्मनिरपेक्षता पर समझौता नहीं करेगी: पवार
राकांपा कभी भी भाजपा का समर्थन और धर्मनिरपेक्षता पर समझौता नहीं करेगी: पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी :राकांपा: सुप्रीमो शरद पवार ने इन अफवाहों का खंडन किया है कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ हाथ मिलाएगी। उनका कहना है कि राकांपा कभी भगवा पार्टी का समर्थन नहीं करेगी, सांप्रदायिक ताकतों से हाथ नहीं मिलाएगी और धर्मनिरपेक्षता पर समझौता नहीं करेगी।

वास्को में कल रात एक जनसभा को संबोधित करते हुये पवार ने कहा, ‘‘ऐसी अफवाहें फैलायी जा रही हैं कि राकांपा भाजपा के करीब जा रही है। यह बिल्कुल निराधार खबरें हंै। राकांपा कभी भी भाजपा का समर्थन नहीं करेगी।’’ पवार यहां पर अपने पार्टी प्रत्याशी जोस फिलिप डीसूजा के पक्ष में प्रचार के लिए आए थे।

हाल ही में पवार को देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान ‘पदम विभूषण’ से सम्मानित किये जाने का ऐलान किया गया है।

पवार ने कहा, ‘‘हम कभी भी धर्मनिरपेक्षता पर समझौता नहीं करेंगे। राकांपा कभी भी सांप्रदायिक ताकतों के साथ नहीं जाएगी। जो सांप्रदायिकता के पक्षधर और इसे फैलाने वाले रहे हैं हम कभी भी उनके साथ नहीं जाएंगे।’’ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा के साथ अपना दो दशक पुराना गठबंधन तोड़ने की घोषणा की है। इससे इन अटकलों को बल मिला कि मुंबई में होने वाले निगम चुनाव से पहले और राज्य में अन्य स्थानों पर भाजपा राकांपा का साथ मांग सकती है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *