स्मार्ट सिटी की नयी सूची जारी, नया रायपुर और राजकोट शामिल
स्मार्ट सिटी की नयी सूची जारी, नया रायपुर और राजकोट शामिल

केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकास के लिए जिन 30 शहरों की नयी सूची जारी की गई है उनमें केरल का तिरूवनंपुरम, छ}ाीसगढ़ का नया रायपुर और गुजरात का राजकोट शहर शामिल हैं।

इस नयी घोषणा के साथ केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित शहरों की संख्या 90 हो गई है।

नयी सूची के ऐलान से जुड़े के कार्यक््रम में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए सूची में 40 शहरों के लिए स्थान खाली थे, लेकिन व्यवहारिकता और कार्य करने योग्य योजना सुनिश्चित करने के लिए 30 शहरों का चयन किया गया।

स्मार्ट सिटी योजनाओं के तहत 57,393 करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव है।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत जारी तीसरे चरण की सूची में आंध्र प्रदेश का अमरावती, बिहार का पटना, तेलंगाना का करीमनगर और बिहार का मुजफ्फरपुर भी शामिल है।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र हर शहर को पांच साल की अवधि में 500 करोड़ रूपये प्रदान करता है ताकि विभिन्न विकास परियोजनाओं को क््िरयान्वित किया जा सके।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *