जयपुर के बाल सुधार गृह से नौ बच्चे भागे
जयपुर के बाल सुधार गृह से नौ बच्चे भागे

जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में स्थित बालसुधार गृह से कल देर रात नौ बच्चे भाग गये।

बाल अधिकारिता विभाग के आयुक्त एवं सचिव नारायणलाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले वर्ष जुलाई से अब तक बच्चों के भागने की यह पांचवी घटना है और भागे बच्चों में से चार आदतन अपराधिक प्रवृति के हैं।

उन्होंने बताया कि बच्चों ने चौकीदार की पिटाई की और बाद में स्नानगृह की दीवार को तोड कर भाग गये। बाद में उनमें से एक को पकड लिया गया है। भागे बच्चे 14 से 18 वर्ष के हैं ओैर उन्हें आपराधिक मामलोंे में निरूद्व किया गया है।

थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बालसुधार गृह के आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इन बच्चों के फोटो और दिये गये पते के आधार पर परिजनों से सम्पर्क कर उनके बारे पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बाल गृह से गत सितम्बर में 16 और नवम्बर में 17 बच्चे भाग गए थे।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *