एक तरफ पाकिस्तानी सेना लगातार सीमा पर गोलाबारी कर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना ने भारत पर संघर्ष विराम तोड़ने का आरोप लगाया है| इतना ही नहीं, पाकिस्तान इस मसले पर  भारत की शिकायत करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुंच गया है|

पाकिस्तान से प्रकाशित उर्दू समाचार पत्र डेली पाकिस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सीमा पर होने वाली गोलाबारी को लेकर भारत पर सीज फायर तोड़ने का आरोप लगाया है । रक्षा मंत्री आसिफ  ने कहा है कि भारत की नीयत में खोट है । एक तरफ तो भारत अच्छे संबंधों की बात करता है, वहीं दूसरी तरफ संबंधों को सुधारने में भारत ईमानदार नहीं है । पाकिस्तानी सेना ने सीज फायर तोड़ने के लिए भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा गठित भारत-पाकिस्तान पर्वेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) से शिकायत भी दर्ज करायी है । शिकायत में समूह को बताया गया है कि भारत के सुरक्षा बल लगातार सीज फायर को तोड़कर कई दिनों से लगातार गोलाबारी कर रहे है । भारत की गोलाबारी से पाकिस्तानी के चार नागरिक मारे गए है और पांच अन्य घायल हुए है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *