suresh-raina-century-cardiffभारत अब भी बांग्लादेश से ‘बेहतर टीम’- रैना
मीरपुर/नई दिल्ली,मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि भारत अब भी बांग्लादेश से ‘बेहतर टीम’ है। रैना ने ‘बीसीसीआई–टीवी’ से कहा, ‘‘यह हार हमारे लिए स्तब्ध करने वाली थी और इससे काफी पीड़ा पहुंची। हां, वे हमारे से बेहतर खेले लेकिन अब भी हम बेहतर टीम हैं। उनके क्रिकेट में दिन ब दिन सुधार हो रहा है लेकिन हम अलग स्तर पर हैं।’’गौरतलब है कि बांग्लादेश ने कल यहां पहले वनडे में भारत को 79 रन से हराकर उलटफेर करते हुए श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। रैना ने 308 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 40 गेंद में 40 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। रैना ने कहा, ‘‘हम अच्छा नहीं खेले। लेकिन दो और मैच बचे हैं और मजबूत वापसी करने के लिए हमें अपनी पूरी ऊर्जा झोंकनी होगी। एक हार हमें खराब टीम नहीं बनाती। जैसा कि रवि (शास्त्री) ने हमारे से कहा कि हम किस तरह वापसी करते हैं यह हमारे जज्बे को दिखाएगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद रविंद्र जडेजा और मेरे बीच साझेदारी के अलावा हम और कोई अच्छी साझेदारी नहीं कर पाए। इससे हमें नुकसान हुआ।’’ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आज जुर्माना लगाया गया। रैना से जब पूछा गया कि क्या पदार्पण कर रहा यह गेंदबाज बल्लेबाजों के रास्ते में आकर ध्यान भंग कर रहा था तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर इसके कारण हमारा कोई बल्लेबाज रन आउट हो जाता तो यह गलत होता। वह पहले रोहित शर्मा और फिर एमएस धोनी से टकराया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी गंभीर चोट लग सकती थी। उसे बल्लेबाजों के रन लेते समय पिच से दूर रहना सीखना होगा। अंपायरों को इस बारे में उससे बात करने की जरूरत है। अगर उसने यह आदत नहीं बदली तो उसके लिए काफी मुश्किल होगी।’’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *