राजनाथ और पाकिस्तानी गृहमंत्री के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी
राजनाथ और पाकिस्तानी गृहमंत्री के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी

गृह सचिव राजीव महषर्ि ने आज कहा है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह दक्षेस की मंत्री स्तरीय बैठक से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार अली खान के साथ कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे।

सातवंे दक्षेस गृह मंत्री स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सिंह कल शाम यहां पहुंचे थे। ऐसी उम्मीद है कि वह इस सम्मेलन के दौरान घोषित वैश्विक आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का मुद्दा और सीमापार के आतंकवाद का मुद्दा भी उठाएंगे।

जब महषर्ि से सिंह और खान के बीच किसी द्विपक्षीय बैठक की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी। हम पहले ही यह कह चुके हैं।’’ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री दक्षेस देशों के अपने अन्य समकक्षों समेत परंपरा के मुताबिक आज शाम को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।

गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारियों के बीच कल देर रात चले कई चरण के विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि अन्य गृह मंत्रियों के साथ-साथ सिंह भी शरीफ के साथ की जाने वाली शिष्टाचार भेंट में शामिल होंगे।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *