जयपुर का पूर्व राजपरिवार जेडीए के अधिकारियों के खिलाफ सडक पर उतरा
जयपुर का पूर्व राजपरिवार जेडीए के अधिकारियों के खिलाफ सडक पर उतरा

जयपुर का राजपरिवार ,जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गत 24 अगस्त को राजमहल पैलेस होटल के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाने और उनके अधिकार क्षेत्र में बतायी जा रही भूमि पर कब्जा लेने की कार्यवाही का विरोध करने के लिए आज सडक पर उतरा।

जयपुर राजपरिवार की राजमाता पदमिनी देवी और महारानी दीया कुमारी सैकेडों समर्थकों के साथ सिटी पैलेस से विरोध मार्च के रूप में त्रिपोलिया गेट पहुंची और कुछ देर वहां रूकने के बाद उन्होंने रामलीला मैदान की ओर कूच किया।

राजमाता पदमिनी देवी ने जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा राजपरिवार को जानबुझकर अपमानित करने और राजपरिवार की सदस्य और भाजपा विधायक दीया कुमारी के साथ अमर्यादित व्यवहार किए जाने को लेकर लोगों से आज त्रिपोलिया गेट पर विरोध के लिए एकत्रित होने का आहवान किया था।

इधर जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से राजमहल पैलेस होटल पर की गई कार्यवाही को लेकर राजपरिवार की ओर से जयपुर की एक अदालत में दायर याचिका पर न्यायालय संभवत: आज निर्णय देगा। न्यायालय इस मामले पर कल सुनवाई पूरा कर चुका है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *