सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत मध्‍यप्रदेश में निर्मित सुविधाएं जनता को समर्पित
सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत मध्‍यप्रदेश में निर्मित सुविधाएं जनता को समर्पित

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री अनिल माधव दवे ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत मध्‍यप्रदेश में सिहोर जिले की जहानपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत निर्मित अनेक सुविधाएं लोगों को समर्पित की। इस गांव में करीब 100 परिवार रहते हैं। मंत्री ने नर्मदा नदी की परिक्रमा करने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से बनाए गया एक रेनबसेरा और लोगों को खुले में शौच जाने से रोकने के लिए बनाया गया एक शौचालय समर्पित किया।

श्री दवे ने एक वाटर फिल्‍टर प्‍लांट का उद्घाटन भी किया, जिसका लक्ष्‍य प्रति परिवार प्रतिदिन 20-25 लीटर पेयजल उपलब्‍ध कराना है। उन्‍होंने लोगों को सांस्‍कृतिक ग‍तिविधियों के लिए प्रेरित करने हेतु एक ओडिटोरियम और पंचायत भवन भी जनता को स‍मर्पित किया। मंत्री ने इस अवसर पर एक पौधा भी लगाया। उन्‍होंने गांव के बच्‍चों को स्‍कूल की वर्दी भी वितरित की और स्‍वयंसेवी संगठन की महिला सदस्‍यों के साथ विचार विमर्श भी किया।

श्री दवे ने विभिन्‍न जारी निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए संबद्ध विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की।

( Source – PIB )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *