कोहली, पुजारा ने भारत को शुरूआती झटकों से निकाला
कोहली, पुजारा ने भारत को शुरूआती झटकों से निकाला

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शुरूआती झटकों से निकालते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज लंच तक दो विकेट पर 92 रन तक पहुंचाया ।

पुजारा 37 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान कोहली ने 35 रन बना लिये हैं । दोनों ने तीसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 70 रन जोड़ लिये हैं ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मुरली विजय के विकेट पांच ओवर के भीतर ही गंवा दिये जब स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 22 रन टंगे थे ।

रणजी ट्राफी में अच्छे प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रीय टीम में आनन फानन में वापसी करने वाले राहुल विफल रहे और खाता भी नहीं खोल सके ।

मुरली विजय : 20 : ने अपनी संक्षिप्त पारी में चार चौके लगाये । उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे कर लिये । वह जेम्स एंडरसन की उछाल लेती गेंद पर गली में बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे । इस बीच स्टुअर्ट ब्राड को कलाई की चोट फिर उभरने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा जिनकी जगह आठवें ओवर में स्टोक्स ने ली ।

कोहली और पुजारा ने इसके बाद उछाल लेती शार्ट गेंदों को संभलकर खेला । पुजारा को दो बार जीवनदान भी मिला ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *