fxghfghdfसेंसेक्स 414 और निफ्टी में 128 अंकों की ब​ढ़त
मुंबई,। देश के शेयर बाजारों में आज पहले कारोबारी दिन भारी उछाल देखने को मिली। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 414 अंक यानि 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 27730.2 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 128 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 8353.1 के स्तर पर बंद हुआ है।
बाजार में तेजी बरकरार है। आज लगातार सातवें दिन बाजार में मजबूती देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। आज की तेजी वाली बयार में निफ्टी 8350 के पार पहुंचने में कामयाब रहा, तो सेंसेक्स 27700 के पार निकल गया है। इस कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 27782.31 का ऊपरी स्तर बनाया, तो निफ्टी ने 8369.45 के उच्चतम स्तर तक दस्तक दी।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का जोश देखने को मिला है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़कर 13046.2 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 11095.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी 2.5 फीसदी की जोरदार मजबूती के साथ 18334.5 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों के अलावा रियल्टी शेयरों में भी जोरदार खरीदारी नजर आई है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 5 फीसदी की तेजी के साथ 1420.4 पर बंद हुआ है।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 414 अंक यानि 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 27730.2 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 128 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 8353.1 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, टाटा पावर, इंफोसिस, एचडीएफसी और एसबीआई सबसे ज्यादा 3.75-2.2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि भारती एयरटेल, ल्यूपिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर 2.2-0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, कर्नाटक बैंक, डीसीएम श्रीराम, वेलस्पन इंडिया और एचडीआईएल सबसे ज्यादा 31-7.25 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इंडो रामा सिंथेटिक, टीवीएस श्रीचक्र, रिको इंडिया, किर्लोस्कर फेरो और ईएसएस डीईई सबसे ज्यादा 19.9-10.2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *