सिंगापुर ने भारत के साथ किए 17 विलय एवं अधिग्रहण के सौदे
सिंगापुर ने भारत के साथ किए 17 विलय एवं अधिग्रहण के सौदे

सिंगापुर की कंपनियों के भारतीय उपक्रमों के साथ 94 करोड़ डालर के संयुक्त निवेश वाले विलय एवं अधिग्रहण के 17 सौदे हुए। यह बात एक वैश्विक मूल्यांकन सेवा कंपनी ने कही।

डफ एंड फेल्प्स के प्रबंध निदेशक श्रीविद्या गोपालकृष्णन ने कहा, ‘‘इन सौदों में लगभग सभी ऐसे रहे जिनमें अधिग्रहणकर्ता सिंगापुर की और लक्ष्य कंपनियां भारतीय रहीं।’’ रपट में कहा गया कि 17 सौदों का संयुक्त निवेश 94 करोड़ डालर रहा।

बड़े सौदों में गवर्नमेंट इंन्वेस्टमेंट कापरेरेशन की विवियाना मॉल में हिस्सेदारी, ग्रीनको एनर्जी और बंधन बैंक और सिंगापर टेक्नोलाजीज टेलीमीडिया की टाटा कम्यूनिकेशंस डाटा सेंटर कारोबार में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है।

रपट में कहा गया कि भारत में स्थानीय खपत के लिए विशाल घरेलू बाजार की पेशकश करता है। यह निर्यात केंद्रित इकाइयों के लिए कई तरह की संभावनाओं भी पेशकश करता है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *