1079149-18790241-1600-900टेस्ट रैंकिंग में शार्ष पर कब्जा जमाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने स्मिथ
नई दिल्ली, । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट रैंकिंग में शार्ष स्थान पर कब्जा जमाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गये हैं। स्मिथ के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा हैं व तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं। स्मिथ के 913 अंक हैं जबकि संगाकारा के 909 व डिविलियर्स के 908 अंक हैं। रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई भी भारतीय नहीं हैं।भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली 755 अंकों के साथ 11वें व मुरली विजय 689 अंकों के साथ 20वें स्थान पर हैं। कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है जबकि विजय को 3 स्थान का फायदा हुआ है। गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है अश्विन 686 अंकों के साथ 12वें स्थान पर हैं। वहीं 905 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन शीर्ष पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 824 अंकों के साथ दूसरे व न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 814 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *