somnath_bharti--621x414सोमनाथ ने लगाया पत्नी पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप
नई दिल्ली,। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने सोमवार को बताया कि भारती ने उनपर भाजपा के कहने पर काम करने का आरोप लगाया है। लिपिका ने कहा कि भारती उन्हें फोन करके यह पूछ रहें है, “क्या तुम यह सब भाजपा के कहने पर कर रही हो या पुलिस तुम्हें भड़का रही है। लिपिका ने कहा कि मैं एक साधारण महिला हूं और मेरी किसी से जान पहचान नही है ”।संवादाताओ से बातचीत के दौरान लिपिका ने कहा, “ धरेलु हिंसा की शिकायत के बाद से उनपर भारती की तरफ से समझौता करने के लिए लगातार दवाब बनाया जा रहा है। मै दो बच्चों के साथ अकेली रहती हुं मुझे लगातार अनज़ान लोगो के फोन आ रहे है। मुझे अपने बच्चों की चिन्ता है। वह बच्चों की भी देखभाल नही करते। मुझे किसी तरह का समझौता नही करना। मैं कई वर्षों से यह सब बरदाश्त कर रही हुं ”।
दुसरी तरफ महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके धर लोगो को भेज कर हंगामा करना का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल को मुझसे कोई बात करनी है तो वह मेरे दफ्तर आ सकते है ”। बरखा ने कहा, “केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए कि वह इस तरह मेरे धर पर हंगामा कर रहे है ”।सोमनाथ भारती की मां ने कहा, “ मुझे वृद्धाश्रम में रहने में कोई दिक्कत नही। मैं चाहती हुं की वह दोनो साथ रहें। मैं अपने बेटे के लिए किसी भी तरह का बलिदान करने को तैयार हुं ”।महिला आयोग मे लिपिका की मानसिक एंव शारिरीक प्रताड़ना की शिकायत पर पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को 26 जून का आयोग के समक्ष पेश होने का नोटिस जारी किया है।लिपिका मित्रा ने 10 जून को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष से मुलाकात कर पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इससे पहले वह पति के खिलाफ दिल्ली के द्वारका थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज करा चुकी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *