17 जून को शिमला से मशाल यात्रा के साथ 22 जून से प्रारंभ हिमाचल स्टेट ओलंपिक 2017 का आगाज किया गया। श्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में आरम्भ किये गए इस कार्यक्रम में युवा जोश खासा देखने को मिला। युवाओं ने दिल खोल कर इस प्रतियोगिता की शुरुआत में अपनी भागीदारी दी। स्कूली छात्र छात्राओं समेत युवाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मशाल प्रज्वलित होते ही भीड़ में खुशी की लहर दौड़ गई। खेल भावना को प्रोत्साहित करते हुए श्री अनुराग ठाकुर जी ने हिमाचल प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को जो मौका दिया है वो बेशक काबिले तारीफ़ है। भीड़ में मौजूद कई बच्चों की आंखों में मशाल प्रज्वलित होते ही एक नई उम्मीद साफ तौर पर देखी जा सकती थी, ये उम्मीद थी उन खिलाड़ियों के लिए जो हुनर के बावजूद मौका ना मिलने की कमी के कारण जीवन भर इसका दंश झेलते है। प्रतिभाओं से धनी हमारे देश मे प्रोत्साहन तो हर खिलाड़ी को बेशक मिलता है , पर मौके के नाम पर सिर्फ झूठी आस। इतने बड़े पैमाने में आयोजित देश के पहले स्टेट ओलंपिक ने प्रोत्साहन के साथ साथ मौका दे कर ये साबित कर दिया की संभव हर चीज है बस कोशिश की जरूरत है। देश मे खिलाड़ियों का भविष्य संवारने के लिए अनुराग जी जैसे खेल प्रेमी की जरूरत है, उनके इस सराहनीय कदम को सलाम।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *