टैक्सी चालकों ने डीएनडी फ्लाईवे किया जाम
टैक्सी चालकों ने डीएनडी फ्लाईवे किया जाम

उच्चतम न्यायालय के दिल्ली में डीजल टैक्सियों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदमों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे टैक्सी चालकों ने आज करीब 45 मिनट तक डीएनडी फ्लाईवे जाम कर दिया।

डीएनडी फ्लाईवे के प्रवक्ता अनवर अब्बासी ने बताया, ‘‘ आज सुबह पौने दस बजे से साढ़े दस बजे तक यातायात बाधित रहा। कल भी करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा था। ’’ जिला मजिस्ट्रेट एनपी सिंह ने सभी आईटी, अन्य कंपनियों और ट्रांसपोर्टरों को डीजल टैक्सियों को सीएनजी में बदलने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने ये निर्देश उच्चतम न्यायालय के उस फैसले के मद्देनजर दिए हंै जिसमें दिल्ली में एक मई से डीजल टैक्सियों पर रोक लगाने का कहा गया था।

नोएडा में कंपनियों के लिए करीब 20 हजार से अधिक टैक्सियां चल रही हैं जो उनके कर्मचारियों को लाने ले जाने का काम करती हैं। मुद्दा हल होने तक कंपनियों ने अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाएं की हैं। कंपनियां अपने कर्मचारियों को मेट्रो या परिवहन के अन्य साधनों का उपयोग करने को भी कह रही है।

()

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *