arunjaitley380सुषमा ने नेक नीयत से काम किया :जेटली
नई दिल्ली, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने ‘मोदीगेट’ मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज दृढ़ बचाव किया और कहा कि उन्होंने ‘‘सद्भावना’’ और ‘‘नेक नीयत’’ के तहत काम किया और पूरी सरकार तथा भाजपा इस मुद्दे पर एकमत है ।जेटली ने कहा, ‘‘सभी आरोप बेबुनियाद हैं । उनके :सुषमा: और पार्टी अध्यक्ष के बयान से साफ है कि उन्होंने :सुषमा: ने जो कुछ किया, नेक नीयत से किया ।’’ गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने :सुषमा: सद्भावना के तहत काम किया। पूरी सरकार और पार्टी इस मुद्दे पर एक है । इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए ।’’ आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को ब्रिटेन में यात्रा दस्तावेज मुहैया कराने में मदद किए जाने के सुषमा के कदम की पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ‘‘मानवीय’’ बता कर बचाव किए जाने के दो दिन बाद आज जेटली उनके बचाव में उतरे । ज्ञात हो कि ये मामला भाजपा सरकार के लिए आफत बनती जा रही है, सरकार और संगठन दोनों इस मामले मे अभीतक विश्वसनीयता के साथ सफाई नही दे पाई है। अरूण जेटली का सुषमा के पक्ष मे उतरना यह जताने की कोशिश करना है कि पूरी भाजपा सुषमा के साथ खड़ी है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *