आयकर विभाग ने 31 मार्च की समयसीमा से पहले कालाधन धारकों को चेताया
आयकर विभाग ने 31 मार्च की समयसीमा से पहले कालाधन धारकों को चेताया

आयकर विभाग ने आज कालाधन धारकों को आगाह करते हुए कहा है कि उसके पास उनके द्वारा जमा कराई गई बेहिसाब नकदी के बारे में सूचना है और उन्हंे पाकसाफ होकर निकलने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना :पीएमजीकेवाई: का इस्तेमाल करना चाहिए।

विभाग ने इस बारे में राष्ट्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया है। इसमें कहा गया है कि उलटी गिनती शुरू हो गई है और बेहिसाबी धन जमा कराने वाले इसकी घोषणा करंे, अन्यथा बाद में उन्हंे पछताना पड़ सकता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत घोषणा की अंतिम तारीख 31 मार्च है।

विज्ञापन में कहा गया है कि आयकर विभाग के पास आपकी जमाओं की जानकारी है।

विभाग ने कहा है कि इस योजना के तहत कालेधन की घोषणा करने वालांे की गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *