pujara kohliटीम इंडिया ने 462 रन पर पारी समाप्त की
फतुल्लाह,। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत के साथ खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को पहली पारी में 27 रन पर पहला विकेट गंवा दिया । तमिम इकबाल 19 रन बनाकर आर.अश्विन की गेंद पर आउट हो गए । इमरुल कायस (20) और मोमिनुल हक (15) रन बनाकर खेल रहे हैं । कायस ने 40 गेदों में तीन चौके लगाए जबकि मोमिनुल ने 15 गेंदों में तीन चौके लगाए । खबर लिखने तक बांग्लादेश ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए थे ।इससे पहले टेस्ट के चौथे दिन सुबह शुक्रवार के अपने 462 रहन के योग पर ही टीम इंडिया ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। बारिश के कारण दूसरे दिन मैच में कोई भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी जबकि तीसरे दिन भी केवल 47.3 ओवरों का ही खेल हो सका। दिन के दूसरे सत्र में चायकाल से पूर्व बारिश ने दूसरी बार खलल डाला और खेल को रोकना पडम । इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और अंपायरों ने निर्धारित समय से पूर्व दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी। रविचंद्रन अश्विन दो और हरभजन सिंह सात रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने दोनों सत्रों में तीन-तीन विकेट गंवाए। भारतीय टीम ने कुल 103.3 ओवरों का सामना कर 4.46 के औसत से रन जुटाए हैं ।इससे पूर्व, भोजनकाल से ठीक बाद भी बारिश से काफी समय जाया हुआ । बारिश के खलल अलावा हालांकि तीसरे दिन मुरली विजय (150) और अजिंक्य रहाणे (98) की पारियां चर्चा का विषय रहीं। विजय के बल्ले से उनके करियर का छठा शतक निकला जबकि रहाणे अपने चौथे शतक से चूक गए। पहले दिन के बिना किसी नुकसान के 239 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को दिन का पहला झटका 283 रनों के कुल योग पर शिखर धवन (173) के रूप में लगा। धवन ने 195 गेंदों की पारी में 23 चौके लगाए। पहले दिन धवन 150 रनों पर नाबाद लौटे थे। धवन को हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने पवेलियन भेजा।शाकिब ने इसके बाद जल्द ही रोहित शर्मा (6) को भी बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। कप्तान विराट कोहली भी (14) पहले ही सत्र में तीसरे विकेट के रूप में जुबैर हुसैन का शिकार हुए। इसके बाद विजय और अजिंक्य रहाणे (98) ने चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर भारत को विशाल स्कोर की ओर अग्रसर किया। यहां भी शाकिब ने विजय को पगबाधा कर इस जोड़ी को तोड़ा।
विजय ने 272 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। विजय के बाद रिद्धिमान साहा (6) जुबैर हुसैन का शिकार हुए और पांचवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। शाकिब ने अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक की ओर से बढ़ रहे रहाणे को बोल्ड कर भारत को छठा झटका दिया। रहाणे ने 103 गेंदों की पारी में 14 चौके लगाए। शाकिब ने बांग्लादेश में अपना 100वां विकेट हासिल किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *