10,600 करोड़ रूपये की तेलंगाना विद्युत परियोजना की आधार शिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी
10,600 करोड़ रूपये की तेलंगाना विद्युत परियोजना की आधार शिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना :एसटीपीपी: के पहले चरण की कल आधार शिला रखेंगे।

एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि वह दो चरणों में परियोजना स्थापित करेगी। पहले चरण में 1600 मेगावाट :2 गुणा 800 मेगावाट: और दूसरे चरण में 2400 मेगावाट :3 गुणा 800 मेगावाट: वाली परियोजना स्थापित की जाएगी।

यह परियोजना एनटीपीसी के मौजूदा रामागुंडम के परिसरों में उपलब्ध भूमि में स्थापित की जाएगी। इस परियोजना के लिए 10,598.98 करोड़ रपए के निवेश को मंजूरी दी गई है।

आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 के जनादेश के अनुसार एनटीपीसी नवनिर्मित राज्य तेलंगाना के लिए 4000 मेगावाट क्षमता की विद्युत परियोजना शुरू करेगा।

तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, केंद्रीय विद्युत, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा एवं खदान राज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के भी कल इस अवसर पर उपस्थित रहने की उम्मीद है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *