सौ ओवर से अधिक ओवर गंवाना भारी पड़ा : कोच कुंबले
सौ ओवर से अधिक ओवर गंवाना भारी पड़ा : कोच कुंबले

भारतीय कोच अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के लिये दूसरा टेस्ट ड्रा कराने वाले रोस्टन चेस के शतक की तारीफ की लेकिन यह भी कहा कि बारिश के कारण 100 से अधिक ओवर गंवाना उनकी टीम के लिये भारी पड़ा ।

कुंबले ने मैच ड्रा रहने के बाद कहा ,‘‘ हम यह मैच जीतना चाहते थे । हम कल अच्छी स्थिति में थे लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाजों को इसका श्रेय देना होगा जिन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कल का दिन काफी अहम था क्योंकि हमने अच्छी लय बना ली थी और अगर हमें अधिक ओवर गेंदबाजी के लिये मिले होते तो हालात कुछ और होते । इस टेस्ट में सौ ओवर से अधिक नहीं फेंके जा सके लिहाजा यह सब मायने रखता है । आखिर में कैरेबियाई बल्लेबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिये जिन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की ।’’ चेस के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अपने दूसरे ही टेस्ट में इस तरह सारा दिन बल्लेबाजी करके मैच बचाना वाकई काबिले तारीफ है । चेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा । उसने हमारे गेंदबाजों को दबाव में रखा जो काफी निराशाजनक था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उनके सभी गेंदबाजों जर्मेइन ब्लैकवुड, जासन होल्डर और शेन डोरिच सभी ने अच्छी पारियां खेली । हमें यह देखना होगा कि आखिरी पांच विकेट कैसे लेने हैं क्योंकि इस श्रृंखला में उनके आखिरी पांच बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है ।’’ भारत ने पहली पारी में वेस्टइंडीज को सिर्फ 196 रन पर आउट कर दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन पर घोषित की थी ।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *