बच्चों की तस्करी: दो और चिकित्सक गिरफ्तार
बच्चों की तस्करी: दो और चिकित्सक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बच्चों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट में कथित रूप से सक्रिय संलिप्तता के मामले में सीआईडी ने दो और चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है।

एक सीआईडी अधिकारी ने बताया कि सीआईडी कर्मियों ने रैकेट में कथित संलिप्पता के मामले में सरकारी आर जी कार चिकित्सकीय कॉलेज एवं अस्पताल में पहले काम चुके दिलीप घोष और नित्यानंद बिस्वास को गिरफ्तार किया है। दिलीप घोष इस समय शहर की कॉलेज स्ट्रीट पर स्थित श्री कृष्णा नर्सिंग होम से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि घोष एवं बिस्वास ने बच्चों की तस्करी के रैकेट में अहम भूमिका निभाई और वे लंबे समय से इसमें शामिल हैं।

उत्तर 24 परगना के बादुरिया में इस रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद से सीआईडी ने 10 दिन में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।

साल्ट लेक में रहने वाले घोष से सीआईडी ने कल भिवानी भवन स्थित अपने मुख्यालय में एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

पूछताछ के दौरान पता चला कि चिकित्सक संतोष कुमार सामंता को जानता था। सामंता भी इसी नर्सिंग होम से जुड़ा था और उसे भी रैकेट में कथित संलिप्पता के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

चिकित्सक भाजपा का सक्रिय सदस्य था। उसे कल पूछताछ के दौरान अपना पासपोर्ट सौंपने को कहा गया था।

अधिकारी ने बताया कि बेहाला के पर्णाश्री इलाका निवासी बिस्वास को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया था।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *