पंजाब में दस बजे तक 10 फीसदी मतदान हुआ
पंजाब में दस बजे तक 10 फीसदी मतदान हुआ

पंजाब विधानसभा चुनाव में आज सुबह दस बजे तक करीब आठ से दस फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। राज्य में कुल 1.98 करोड़ मतदाता 1,145 उम्मीदवारों में से विधानसभा के 117 सदस्यों का चुनाव करेंगे।

निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह दस बजे तक आठ से दस फीसदी मतदान हुआ है।’’ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन:ईवीएम: में तकनीकी खामी के कारण जालंधर और अमृतसर में दो मतदान केन्द्रों पर मतदान करीब 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ।

सुबह-सुबह वोट डालने वालों में शिअद के जनरल :सेवानिवृत: जे जे सिंह, कांग्रेस के परगट सिंह, अपना पंजाब पार्टी :एपीपी: के सुच्चा सिंह छोटेपुर और आप के भगवंत मान, गुरप्रीत सिंह घुग्गी और सुखपाल सिंह कहिआरा शामिल हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कट्टरपंथियों से हाथ मिला लिया है।

जनरल जे जे सिंह ने कहा कि शिअद-भाजपा हैट्रिक बनाते हुये सरकार बनाएंगे।

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।

राज्य में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन, विपक्षी दल कांग्रेस और पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *