प. बंगाल सरकार ने मांगे 250 जवान, मिले आधे
प. बंगाल सरकार ने मांगे 250 जवान, मिले आधे

पश्चिम बंगाल के दाजर्ििलंग जिले में जारी अलगाववादी हिंसा से उपजे हालात पर राज्य सरकार ने केन्द्रिय गृह मंत्राालय को रिपोर्ट सौपी है जिसने शांति व्यवस्था बहाल करने में मदद करने के लिये अर्धसैनिक बल की 125 महिलाकर्मियों को रवाना है । गृह मंत्रालय के सूत्रों ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मिलने की पुष्टि करते हुये कहा कि यह रिपोर्ट अभी मंत्रालय के विचाराधीन है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्ष िने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से भी इस मामले में बात की है। मुख्य सचिव ने अर्धसैनिक बल की महिलाकर्मियों की दो कंपनी :250 जवान: भेजने की मांग की थी। मंत्रालय ने महिलाकिर्मयों की एक कंपनी हिंसा प्रभावित इलाके में भेज दी है।

इससे पहले गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बल के 400 जवान दाजर्ििलंग जिले में भेजने के फैसले को राज्य सरकार की रिपोर्ट नहीं मिलने के आधार पर स्थगित कर दिया है। दाजर्ििलंग जिले में पृथक राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के आंदोलन के कारण उपजी हिंसा को काबू में करने और इलाके में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम करने में राज्य सरकार की मदद करने के लिये गृह मंत्रालय द्वारा अर्धसैनिक बल की 10 कंपिनयां :1250 जवान: पहले से ही वहां मौजूद हैं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *