inflation-rateमई में थोक महंगाई दर -2.36 प्रतिशत रही
नई दिल्ली,।खुदरा क्षेत्र में महंगाई के बाद अब थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है । मई में थोक महंगाई दर बढ़कर -2.36 प्रतिशत हो गई है जबकि अप्रैल में थोक महंगाई दर -.2.65 प्रतिशत दर्ज की गई थी । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मई की तुलना में इस साल मई में ईंधन एवं ऊर्जा समूह की वस्तुओं के दाम 7.82 प्रतिशत गिर गए। पैट्रोल में यह गिरावट 11.96 फीसदी तथा डीजल में 6.31 फीसदी रही जबकि एलपीजी के दाम 5.18 प्रतिशत कम रहे। हालांकि, खाद्य पदार्थों के दाम में 3.80 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई, जिसमें दाल के दाम सवसे ज्यादा 22.84 प्रतिशत तथा प्याज के 20.41 प्रतिशत बढ़े।पैट्रोल तथा डीजल समेत ईंधन एवं ऊर्जा वर्ग के उत्पादों की कीमतों में भारी गिरावट के कारण मई महीने में थोक मूल्य सूचकांक पर आधार मुद्रास्फीति की दर शून्य से 2.36 प्रतिशत कम रही।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *