share Market329321-08-2013-10-27-29Wशुरूआती कारोबार में तेजी के साथ खुला बाजार
मुंबई,।कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में तेजी का दौर जारी है । सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं । शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स जहां 27,300 के ऊपर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 8200 के आंकड़े को पार करने में कामयाब हुआ । कल के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 283.17 अंक यानि 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 27115 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83.05 अंक यानि 1.03 फीसदी चढ़कर 8174 के स्तर पर बंद हुआ है।बाजार विशेषज्ञों ने बाजार के इस उंचाई पर पहुंचने का श्रेय बेहतर मानसून ​को दिया है। बाजार में आई तेजी से ब्याज दरें भी घट सकती है। आज के कारोबार में सेंसक्स और निफ्टी सीमित दायरे में ही कारोबार करते नजर आएंगे।आज के सत्र में बाजार में उछाल देखने को मिल सकता है। क्योंकि निफ्टी 8100 के ऊपर पहुंच गई है, जिसके चलते बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हो सकता है। साथ ही बेहतर मानसून की उम्मीद और रुपए में रिकवरी से निफ्टी आज के सत्र में 8230 के स्तर पर कारोबार कर सकती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *