एक स्थान पर तीन लाख लोगों ने योग करके बनाया विश्व रिकॉर्ड
एक स्थान पर तीन लाख लोगों ने योग करके बनाया विश्व रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां जीएमडीसी मैदान में लगभग तीन लाख लोगों ने योगगुरू रामदेव के नेतृत्व में योगासन करके एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, कईअन्य नेता और आईएएस अधिकारी, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और अधिकारी मौजूद थे।

तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रामदेव के नेतृत्व में यहां लाखों लोगों ने विभिन्न योगासन किए।

राज्य सरकार और रामदेव के पतंजलि योगपीठ ने इस विशाल आयोजन में विभिन्न धर्मो के धार्मिक नेताओं को आमंóाित किया था।

डेढ़ घंटे के सत्र के बाद रामदेव ने दावा किया कि तीन लाख लोगों द्वारा एक ही स्थान पर योग करने से यह आयोजन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

पिछला रिकॉर्ड 21 जून 2015 को दिल्ली में बना था। तब 35,985 लोगों ने राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग किया था।

आज के समारोह के बाद रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, Þ Þआज का दिन मेरे लिए बहुत अहम है क्योंकि तीन लाख से ज्यादा लोगों ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए एक ही स्थान पर एक साथ योग किया। हमने उस पिछले विश्व रिकॉर्ड को बड़े अंतर के साथ तोड़ दिया है, जो हमारे प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बनाया गया था। Þ Þ उन्होंने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *