आकर्षण का केन्द्र नौ करोड़ रुपये का भैंसा
आकर्षण का केन्द्र नौ करोड़ रुपये का भैंसा

जयपुर में आज समाप्त हुए तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 में युवराज नाम का भैंसा आकषर्ण का केन्द्र रहा।

हरियाणा के कुरूक्षेत्र से आया करीब आठ वर्ष का युवराज अपने गठीले, चमकीले बदन और लंबाई-चौड़ाई के कारण सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा।

युवराज के मालिक ने बताया कि उसने भैंसे की कीमत नौ करोड़ रपये तय की है।

भंैसे की देखभाल कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि करीब डेढ़ टन वजन के युवराज की रोज की खुराक बीस लीटर दूध और करीब चौदह पंद्रह किलोग्राम फल है ।

उन्होंने बताया कि युवराज की उत्तम नस्ल, कद काठी और वंशवृद्वि के कारण इसकी बहुत मांग है।

उन्होंने बताया कि युवराज के मालिक ने इसकी वंशवृद्वि की वजह से हर महीने लाखों रूपये की कमाई की है। प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पशु प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने वाले युवराज की देखभाल में चार पांच लोग रहते हैं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *