बेशक मुस्लिमों का ”हीरो” कोई आतंकवादी नहीं हो सकता!

-इक़बाल हिंदुस्तानी
याकूब मेमन 1993 के मुंबई विस्फोटों का आरोपी था। उस पर बाकायदा मुकदमा चला। उसको अपने बचाव का कोर्ट ने पूरा मौका दिया। उसको आतंकवादी साबित होने पर टाडा कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई। मामला हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के बाद फांसी माफी के लिये गवर्नर से लेकर प्रेसीडेंट तक गया लेकिन उसकी फांसी बरकरार रही। इस दौरान देश में एक वर्ग में पहली बार एक आतंकवादी के पक्ष में सहानुभूति की लहर भी चली। यह लहर तब मज़बूत हो गयी जबकि इसके पक्ष में कई हिंदू पत्रकार पूर्व जज वकील और अभिनेताओं से लेकर बड़े बुध्दिजीवी भी शामिल हो गये।
हैरत की बात यह है कि याकूब की फांसी को उम्रकैद में बदलने की मांग को लेकर जिन 40 लोगों ने प्रेसीडेंट को दया याचिका भेजी उनमें भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघन सिंहा, राज्यसभा सदस्य और जाने माने वकील राम जेठमलानी, मणिशंकर अय्यर, सीताराम येचुरी, डी राजा, प्रकाश करांत, केटीएस तुलसी, एच के दुआ, टी शिवा, दीपांकर भट्टाचार्य, महेश भट्ट, एम के रैना, तुषार गांधी, नसीररूद्दीन शाह, माजिद मेमन साहित आठ रिटायर्ड जज भी शामिल थे। हालांकि इनमें से कई ने बाद में यह सफाई भी दी कि वे केवल याकूब की फांसी नहीं बल्कि देश की सभी फांसी की सज़ा को उम्रकैद में बदलने की मांग मानवता के आधार पर कर रहे थे लेकिन देश और मुस्लिमों में जो संदेश जाना था वो जा चुका था।
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार अनूप सुरेन्द्रनाथ के याकूब के मामले को लेकर विरोध में दिये गये इस्तीफे की चर्चा और सॉलिसिटर जनरल टी अंध्यार्जुन व सर्वोच्च न्यायालय की वकील इंदिरा जय सिंह सहित कई ब्लॉगर और पत्रकरों ने तो कोर्ट के फैसले पर ही उंगली उठाते हुए इसे सरकार द्वारा एक ऐसे आरोपी की ‘कानूनी हत्या’ तक करार दिया जिसने भारत सरकार उसकी जांच एजंसियों और न्याय व्यवस्था पर न केवल भरोसा करते हुए आत्म समर्पण किया बल्कि पाकिस्तान, उसकी खुफिया एजंसी आईएसआई और विस्फोट के मुख्य आरोपी दाउूद इब्राहीम और अपने सगे भाई टाइगर मेमन के खिलाफ पुख़्ता सबूत उपलब्ध कराये। इस तथ्य की पुष्टि पूर्व रॉ अधिकारी रमन के दस्तावेजों से भी होने का दावा किया गया लेकिन यह भी बात सामने आई कि इस बारे में कभी भी याकूब के वकील ने कोर्ट के सामने कोई ऐसा दावा नहीं किया।
यह आंकड़ा भी बार बार चर्चा में आया कि पिछले एक दशक में विभिन्न अदालतों द्वारा दी गयीं कुल 1304 मौत की सज़ा में से केवल 4 लोगों को ही फांसी की सज़ा बहाल रखी गयीं जिनमें पश्चिमी बंगाल के एक अपराधी धनंजय के अलावा बाकी तीन लोग अजमल कसाब, अफ़ज़ल गुरू और याकूब मेमन मुस्लिम थे जबकि सच यह भी है कि मुंबई बम विस्फोटों के मामले में जिन 11 लोगों को फांसी की सज़ा सुनाई गयी थीं उनमें से भी 10 की सज़ा कोर्ट ने कम कर दी थी। याकूब की फांसी को लेकर यह कहा जा सकता है कि कोर्ट ने आतंकवाद के मामलों को लेकर सख़्त रूख़ अपनाया है लेकिन यहां मुस्लिमों का नादान दोस्त बनकर साम्प्रदायिकता की खाई को और चौड़ा बना रहे एमआईएम के देश में उभरते नये फायरब्रांड नेता औवेसी ने सियासी दांव चलकर यह सवाल भी उठा दिया है कि क्या माओवादियों के सामूहिक हत्या और देश के खिलाफ जंग छेड़ने के मामले आतंकवाद से कम ख़तरनाक हैं?
क्या बाबरी मस्जिद को सुप्रीम कोर्ट में बचाने का हलफनामा देकर एक साज़िश के तहत शहीद करा देना आतंकवाद से कम वीभत्स था? क्योंकि उस विवादित ध्वंस से देश में जो दंगे हुए उसमें भी हजारों लोग नहीं मरे थे क्या? मुंबई में शिवसेना और गुजरात में जिन लोगों पर दंगों के आरोप थे वे ज़मानत पर छोड़ दिये गये या उनपर कभी केस दर्ज ही नहीं किया गया? सिखों के हत्याकांड में किसी को फांसी क्यों नहीं दी गयी? एक्स पीएम और एक्स सीएम के हत्यारों को क्यों नहीं दी गयी फांसी? ईसाई धर्मगुरू सेंट स्टैंस और उनके दो मासूम बेटों के हत्यारे दारा सिंह को क्यों नहीं दी गयी फांसी? हालांकि कोर्ट ने वही फैसला दिया जो सरकार और जांच एजेंसियों ने उसके सामने सबूत और गवाह पेश किये लेकिन जहां कोर्ट की निष्पक्षता और ईमानदारी पर शक नहीं किया जा सकता वहीं हमारी कोई भी सरकार और जांच एजेंसियां कितनी ईमानदार और निष्पक्ष हैं यह सच किसी से छिपा नहीं है।
जो कुछ भी हुआ उसमें यह बात भुला दी गयी कि जब पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी की सज़ा दी गयी तब मुस्लिम समाज ने न केवल इसका समर्थन किया बल्कि उसकी लाश को हिंदुस्तान के कब्रिस्तान में जगह देने और उसकी नमाज ए जनाज़ा पढ़ाने से भी इनकार कर दिया था। जब संसद पर हमले के आरोपी अफ़ज़ल गुरू को चोरी छिपे मौत की सज़ा दी गयी तब भी औपचारिकता और कानून व्यवस्था की दुहाई देकर तत्कालीन कश्मीर सरकार ने एक दो बार सवाल ज़रूर उठाये लेकिन मुस्लिम समाज से उसके पक्ष में कोई आवाज़ नहीं उठी आखि़र ऐसा क्यों? औवेसी जैसे कट्टरपंथी भड़काउू नेता की ओछी सियासत को इस मुद्दे पर अगर तवज्जे न भी दें तो उनके इन आरोपों पर तो सोचना ही पड़ेगा कि इस बार मुस्लिम समाज से ही नहीं खुद हिंदू और अन्य गैर मुस्लिमों के भी बड़े वर्ग ने क्यों याकूब की सज़ा पर दया की अपील की?
यह तो चिंता की बात है ही कि देश का एक अल्पसंख्यक वर्ग यह महसूस कर रहा है कि उसके मामलों में न्याय नहीं हो रहा क्योंकि समझौता एक्सप्रैस विस्फोट, अजमेर दरगाह विस्फोट और मालेगांव बम ब्लास्ट जांच में सरकार का नरम रूख उसके आरोपी हिंदू होने के कारण तथा यूपी के हाशिमपुरा और मलियाना में उनका कत्लेआम करने वाले पीएसी वाले बरी हो चुके हैं, और प्रदेशों के अधिकांश दंगाई खुले घूम रहे हैं और सिर्फ मुंबई विस्फोटों के मामले में चुनचुनकर सज़ा दी जा रही हैं। यह अपने आप में रिकार्ड है कि इस मामले में कुल 129 में से 100 आरोपियों को सज़ा हो चुकी है जबकि अन्य हत्याकांडों में कनविक्शन रेट काफी कम पाया गया है।
यह ठीक है कि कोई आतंकवादी मुस्लिमों ही नहीं किसी भी वर्ग का ‘हीरो’ नहीं बनाया जाना चाहिये चाहे वो याकूब हो दाउूद हो या फिर ओसामा या लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण लेकिन यह भी हकीकत है कि उन हालात को बदला जाना चाहिये जिन में किसी वर्ग विशेष को ऐसा आभास हो कि ‘न्याय सबको, तुष्टिकरण किसी का नहीं’ का दावा करने वाले बिना संविधान में संशोधन किये व्यवहारिक रूप से देश को हिंदू राष्ट्र के रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम,
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता ।।

Previous articleस्वतंत्र भारत में खबरों की आजादी…!!
Next articleयु. एस. का हिंदू संगठन शिल्पी
इक़बाल हिंदुस्तानी
लेखक 13 वर्षों से हिंदी पाक्षिक पब्लिक ऑब्ज़र्वर का संपादन और प्रकाशन कर रहे हैं। दैनिक बिजनौर टाइम्स ग्रुप में तीन साल संपादन कर चुके हैं। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में अब तक 1000 से अधिक रचनाओं का प्रकाशन हो चुका है। आकाशवाणी नजीबाबाद पर एक दशक से अधिक अस्थायी कम्पेयर और एनाउंसर रह चुके हैं। रेडियो जर्मनी की हिंदी सेवा में इराक युद्ध पर भारत के युवा पत्रकार के रूप में 15 मिनट के विशेष कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में जानेमाने हिंदी साहित्यकार जैनेन्द्र कुमार जी द्वारा सम्मानित हो चुके हैं। हिंदी ग़ज़लकार के रूप में दुष्यंत त्यागी एवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं। स्थानीय नगरपालिका और विधानसभा चुनाव में 1991 से मतगणना पूर्व चुनावी सर्वे और संभावित परिणाम सटीक साबित होते रहे हैं। साम्प्रदायिक सद्भाव और एकता के लिये होली मिलन और ईद मिलन का 1992 से संयोजन और सफल संचालन कर रहे हैं। मोबाइल न. 09412117990

3 COMMENTS

  1. बेशक मुसलमानों का हीरो आतंकवादी नही होना चाहिए. पर दुनिया ने तो यही देखा कि याकूब मेनन जनाजा हीरो की तरह. ही निकाला गया। ये हमारे देश के मुसलमान हॆं जिनको मध्य एशिया मे हजारो मासूम सहधर्मियों की मॊत का कोई अफसोस नही हॆ पर भारत मे एक आतंकवादी की सजा इनको बहुसंख्यकों का अत्याचार. लगती हॆ।माफ करना मित्रों परन्तु यह बात सत्य हे कि, किसी भी समूह का असली चेहरा तब सामने आता हॆ जब वह बहुसंख्यक हो या उसके पास सत्ता हो ‘ हमने इतिहास पढ़ा हॆ, हमने कश्मीर मे भी देखा हॆ अॊर वर्तमान मे हम पूरी दुनिया मे देख रहे हॆं जहां भी इस्लाम का प्राबल्य हर वहां अन्य धर्मानुयाइयों पर अत्याचार हो रहा हॆ।वाहयात ईश निंदा कानून के नाम पर लोगो को फांसी की सजा दी जाती हॆ।अभी कुछ वर्ष पहले पाकिस्तान मे एक छोटी बच्ची को भी इसी के नाम पर सजा हुई थी।ये तो भारतीय संस्कॄति हॆ की जहाँ सर्वधर्म समभाव का प्रचलन हॆ, हिन्दू धर्म उदार हॆ ।जरा सोचिये जितनी गालियाँ ओवॆसी जेसे लोग हिन्दू धर्म को दे देते हे वॆसा कोई पाकिस्तान मे इस्लाम. के प्रति करके जिन्दा रह सकता हॆ? दुनिया मे सबको पता हे कि कॊन सा धर्म कट्टर हॆ।

    अन्त मे एक बात उनके लिये जो फांसी खत्म करने की मांग कर रहे हॆं।
    ये ऎसे लोग हॆं जो पूरी तरह सुरक्षित जीवन जीते हॆं, जिनकी बहू बेटियों की अाबरू सुरक्षित हॆ।ये ऎसे बेशर्म मानवतावादी लोग हॆं जिनकी सहानुभुति केवल अपराधियों के साथ हॆ।

  2. मुझे शीर्षक पढ़ कर ऐसा लगा था कि संभवतः लेखक द्वारा इस बात को रेखांकित किया जायेगा कि भारत के मुसलमानों का आदर्श याकूब मेनन नहीं बल्कि ए पी जे अब्दुल कॉलम हैं और रहेंगे! लेकिन अफ़सोस कि लेखक ने वही सांप्रदायिक तर्क रखे जो बाकी सभी मुस्लिम टिप्पणीकार रखते हैं! इनमे और असादुद्दीन ओबैसी के भड़काऊ शैली में दिए जाने वाले भाषणों में कोई खास अंतर नहीं है!

  3. आज तो देश में अवसरवादी लोगों के होंसले इतने बुलंद हैं कि वे लोग खुद को हितेषी दिखाने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं ,कोई भी मसला हो जिसे कि सांप्रदायिक बना , दिखा कर यदि सुर्खियां बटोरी जा सकती हैं तो वे जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं , मुस्लिम हितों की तथाकथित राजनीति करने वाले सड़क छाप नेताओं के अलावा ,आम मुस्लिम में ऐसी कोई शिकायत नहीं थी लेकिन इन दूसरे झंडाबरदारों ने इस मामले को अनावश्यक ही उछाला है , ये ओछे लोग देश के माहौल को बिगाड़ने में जरा भी नहीं हिचकते हैं इन्हें केवल अपनी रोटियां सेकनी हैं। रही सही कसर ये बाइक हुए मीडिया चैनल कर देते हैं , जो स्वतंत्रता का गलतलभ उठा रहे हैं। सच में हमने आजादी का बहुत गलत उपयोग किया है व कर रहे हैं। आजादी के साथ जो जिम्मेदारी हम में होनी चाहिए थी वह बिलकुल नहीं हैं और लेना भी नहीं चाहते , जो कि देश के भविष्य के लिए चिंताजनक ही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here