कविता ; भाई से प्रतिघात करो – श्यामल सुमन

0
221

श्यामल सुमन

मजबूरी का नाम न लो

मजबूरों से काम न लो

वक्त का पहिया घूम रहा है

व्यर्थ कोई इल्जाम न लो

 

धर्म, जगत – श्रृंगार है

पर कुछ का व्यापार है

धर्म सामने पर पीछे में

मचा हुआ व्यभिचार है

 

क्या जीना आसान है

नीति नियम भगवान है

न्याय कहाँ नैसर्गिक मिलता

भ्रष्टों का उत्थान है

 

रामायण की बात करो

भाई से प्रतिघात करो

टूट रहे हैं रिश्ते सारे

कारण भी तो ज्ञात करो

 

सुमन सभी संजोगी हैं

कहते मगर वियोगी हैं

हृदय-भाव की गहराई में

घने स्वार्थ के रोगी हैं

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here