कविता ; छटपटाता आईना – श्यामल सुमन

1
477

सच यही कि हर किसी को सच दिखाता आईना

ये भी सच कि सच किसी को कह न पाता आईना

 

रू-ब-रू हो आईने से बात पूछे गर कोई

कौन सुन पाता इसे बस बुदबुदाता आईना

 

जाने अनजाने बुराई आ ही जाती सोच में

आँख तब मिलते तो सचमुच मुँह चिढ़ाता आईना

 

कौन ऐसा आजकल जो अपने भीतर झाँक ले

आईना कमजोर हो तो छटपटाता आईना

 

आईना बनकर सुमन तू आईने को देख ले

सच अगर न कह सका तो टूट जाता आईना

 

1 COMMENT

  1. ,जाने अनजाने बुराई आ ही जाती सोच में

    आँख तब मिलते तो सचमुच मुँह चिढ़ाता आइना आइना सब कुछ कहता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here