गजल-श्यामल सुमन – भावना

0
190

श्यामल सुमन

 

अलग थलग दुनियाँ से फिर भी इस दुनियाँ में रहता हूँ

अनुभव से उपजे चिन्तन की नव-धारा संग बहता हूँ

 

पद पैसा प्रभुता की हस्ती प्रायः सब स्वीकार किया

अवसर पे ऐसी हस्ती को बेखटके सच कहता हूँ

 

अपना कहकर जिसे संभाला मेरी हालत पे हँसते

ऊपर से हँस भी लेता पर दर्द हृदय में सहता हूँ

 

इन्डिया और भारत का अन्तर मिट जाये तो बात बने

दूरी कम करने की अपनी कोशिश करता रहता हूँ

 

जश्न मनाया चोरों ने जब थाने का निर्माण हुआ

बना खंडहर भाव सुमन का भाव-जगत में ढ़हता हूँ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here