कविता:अपने ही कमरे मेँ– मोतीलाल

0
165

एक विस्मृत

जर्जर कमरे मेँ

मै गिर जाता हूँ

और गुजरता हूँ

नम तंतुओँ के बीच से

नष्ट हो चुकी चीजोँ के बीच

जैसे मवेशियाँ

चरते होँ अपने चारागाह मेँ

 

मैँ इस तीखे माहौल मेँ

मरणासन्न गंधोँ की लहरोँ के सामने महसूसता हूँ

उन हरे पत्तोँ की सरसराहट

जो अंधेरे बरामदोँ मेँ कहीँ

किसी भी पतझड़ के विरुद्ध

लड़ने की ताकत रखता है

 

अपने रोके गये हाथोँ को

परित्यक्त जड़ता मेँ कहीँ

फिर से खामोश भीड़ के सामने

पूरी ताकत से लहरा उठता हूँ

जैसे आत्माओँ से भरी पड़ी राख

पूरे विश्व को ढंक लेता है

कि हरे पदार्थोँ की खोज

उद्गम विहिन विलाप के साथ

कहीँ ऐन बीच मेँ दम न तोड़ ले

 

कौन तोड़ रहा है

भाषायी चीखोँ को

धमनियोँ के शिथिल जल मेँ

कौन उछाल रहा है

इस चट्टानी आंत पर

उन विदाईयोँ को

जो विभाजित शब्दोँ मेँ

तंतुओँ के बीच से

मेरे कमरे मेँ गिर रहे हैँ ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here