राजनैतिक विमर्श की मासिक पत्रिका “डायलॉग इंडिया” लांच

dialogue indiaराजनैतिक विमर्श की मासिक पत्रिका “डायलॉग इंडिया” को नोएडा में लांच किया गया। एन्डूरेन्स कंसलटेंसी सर्विसेज (प्रा.) लिमिटेड की इस नयी पत्रिका के मुख्य संपादक अनुज कुमार अग्रवाल हैं। इस पत्रिका का लोकार्पण समारोह बीते दिनों नोएडा के सेक्टर-33 स्थित अग्रसेन भवन किया गया। पत्रिका का लोकार्पण दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार के अध्यक्ष आशीष गौतम ने किया।

इस अवसर पर आशीष गौतम ने कहा कि आज की पत्रकारिता राजनीतिक बयानबाजियों में ही उलझ कर रह गई है। ऐसे समय में रचनात्मक पत्रकारिता करने का जो बीड़ा “डायलॉग इंडिया” ने उठाया है, नि:संदेह वह सराहनीय है। इस मौके पर पत्रिका के मुख्य संपादक अनुज कुमार अग्रवाल ने कहा कि सूचना क्रांति के इस युग में जबकि घटना घटित होने से पूर्व ही विश्लेषण एवं निष्कर्ष संभव होने के दावे किए जा रहे हैं, एक नयी मासिक पत्रिका का प्रकाशन चौकाता तो है ही, साथ ही इससे स्पष्ट हो जाता है कि या तो प्रकाशक भावावेशी है अथवा एक सुनियोजित मस्तिष्क, किन्तु व्यवसायी बिल्कुल भी नहीं। निश्चय ही यह कदम एक सुनियोजित योजना का प्रथम पग है।

इस पत्रिका के संपादकीय सलाहाकार मंडल में दैनिक देशबन्धु समाचार पत्र के समूह संपादक एवं उपाध्यक्ष राजीव रंजन श्रीवास्तव, अक्षर पर्व हिन्दी मासिक पत्रिका की संपादक श्रीमती सर्वमित्रा सुरजन, दैनिक पीपुल्स समाचार पत्र, रायपुर के मुख्य संपादक शशांक शर्मा व पत्रकारिता जगत से जुड़े अन्य बंधु भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here