पत्रकार सौरभ मालवीय बने माखनलाल विवि के प्रकाशन अधिकारी

भोपाल। युवा पत्रकार-लेखक सौरभ मालवीय तथा वरिष्‍ठ पत्रकार राघवेन्‍द्र सिंह माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के क्रमश: प्रकाशन अधिकारी व प्रकाशन प्रभारी नियुक्‍त किए गए हैं।

विदित हो कि माखनलाल पत्रकारिता विश्‍वविद्यालय से प्रसारण पत्रकारिता में स्‍नातकोत्तर उपाधि हासिल करने वाले व वर्तमान में ‘सांस्‍कृतिक राष्‍ट्रवाद’ विषय पर शोध कर रहे श्री मालवीय हाल ही में उपकुलपति श्री बी.के. कुठियाला से सम्‍बद्ध हुए थे।

भारतीय जनता पार्टी के केन्‍द्रीय मीडिया प्रकोष्‍ठ से वर्षों जुड़े रहे सौरभ मालवीय मीडिया-प्रबंधन में अपनी उल्‍लेखनीय भूमिका के लिए मशहूर रहे हैं। विभिन्‍न समाचार-पत्रों व अंतरजाल पर समसामयिक विषयों पर कलम चलाने वाले श्री मालवीय एक चर्चित ब्‍लॉगर भी हैं और उनका ब्‍लॉग सुमनसौरभ बड़े ही चाव के साथ पढ़ा जाता हैं।

वहीं वरिष्‍ठ पत्रकार राघवेन्द्र सिंह को विश्‍वविद्यालय का प्रकाशन प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले राघवेन्द्र सिंह पीपल्स समाचार, भोपाल के स्थानीय संपादक रहे हैं तथा नई दुनिया और दैनिक जागरण जैसे संस्थानों के लिए काम कर चुके हैं। भोपाल में एक अच्छे राजनीतिक संवाददाता के रूप में उनकी खास पहचान है।

26 COMMENTS

  1. सौरव जी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ,

    आपकी नियुक्ति से कुछ वामपंथियों को पेट-दर्द शुरु हो गया है, क्योंकि उन लोगों का ये मानना है कि अकादमिक और अन्य लाभकारी संस्थाओं पर आजीवन “काबिज” रहना उनका पैदाइशी हक है…। भारतीय संस्कृति को गरियाने, पाठ्यपुस्तकों में गुलामी की भावना मजबूत करने और इतिहास को विकृत करने में इन “कब्जाऊ” लोगों का पिछले ६० साल में बड़ा हाथ रहा है…जिसमें कांग्रेस ने भी परदे के पीछे से इनकी काफ़ी मदद की है…

    बहरहाल आप किसी की बातों पर ध्यान दिये बिना, “राष्ट्रवाद” को मजबूत करने और वैचारिक संघर्ष को खाद-पानी देने के लिये अपने पूरे मनोयोग से कार्य करें…
    समस्त शुभकामनाएं…

  2. बधाई हो सरजी… आप को मिली सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई… आप का अपनापन और सादगी भरा बेबाक अंदाज़ देखकर मैं आपका कायल हो गया हूँ.. आप के उज्जवल भविष्य के लिए मैं प्रार्थना करता हूँ… की आप आगे और भी नित नई ऊंचाईयों छुएं…

  3. विशाल व्यक्तित्व है सौरभ मालवीय जी का,बहुमुखी प्रतिभा संपन्न मालवीय जी के साथ चंद साल साथ रहने का वक़्त मिला,एक ही इंसान में एक अच्छा भाई,एक अच्छा दोस्त सबकुछ दिखा l हालाँकि अब आप भोपाल में रहते है परन्तु आप के साथ बिताया हुआ हरेक क्षण(आपकी याद आने पर )मन को तरोताजा कर देता है l
    मेरी इश्वर से सदैव प्रार्थना रहेगी की आप जहाँ भी रहे सुखी,संपन्न एवं प्रगतिशील रहे और इस छोटे भाई को न भूले l

  4. सौरव जी

    नमस्कार ।

    नये उत्तरदायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ।

  5. सौरव जी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल। प्रकाशन अधिकारी व प्रकाशन प्रभारी बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

  6. आप को मिली सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई आप ने वाकई गर्दा कर दिया. लेकिन जितना आप को कालेज के ज़माने से जानता हूँ आप का अपनापन और सादगी भरा बेबाक अंदाज़ अब तक आपने कायम रखा निश्चित तौर पर आप की प्रतिभा और आत्मविश्वास को देखते हुए आपके लिए इसको केवल शुरुआत कहना उचित होगा मेरी आप के लिए दुआ हैं की आप अपनी काबिलियत के मुताबिक आगे और भी ऊंचाईयों को छुएंगे….. एक बार फिर आप को बहुत बहुत बधाई……. आप का मित्र..परेश

  7. सौरव जी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल। प्रकाशन अधिकारी व प्रकाशन प्रभारी बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

    विकास सैनी
    दिल्‍ली

  8. 2 फरवरी २००४ लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा केन्‍द्रीय कार्यालय में मीडिया के कार्य हेतु सौरव जी से मेरा मिलना हुआ। और वह मुलाकात मेरे मन में ऐसी छाप छोड़ गई मानों हम वर्षों से मित्र हैं। आपकी यह प्रतिभा मित्रों की एक मजबूत फौंज खड़ी करेगी। आपके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
    आपका

    आर.पी. त्रिपाठी
    दिल्‍ली

  9. aap jaise saamprdaayikta bhadkaane walon ko satta ki malaai men hissedari…mubarak ho ….aise hi chatukarita se pahle bhi desh gulam ban tha ….aapki jai ho ….toot pado ….gareeb nirdhan janta par …kahar bankar chha jao desh par …is desh ka vaakai koi bhavishy nahi ….

  10. आप के जैसे पत्रकारों पर देश और पत्रकारिता को गर्व है……..भारत माता की जय

  11. मालवीयजी को बहुत बहुत बधाई. आपके अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को मैं बहुत दिन से महसूस कर रहा था. राष्ट्रवाद का प्रखर स्वर जो आप हमेशा से आलोकित करते आये है अब उसे एक स्वरुप देने का समय और मौका दोनों ही है.. विद्यार्थियों मैं राष्ट्रवाद की भावना गढ़ने मैं आप कामयाब हों यही प्रभु से कामना है. आपको बहुत बहुत शुभ कामना. और बहुत बहुत बधाई. धर्मेन्द्र कौशल नयी देल्ली

  12. बधाई….कामयाबी की सीडिया हमेशा तुम्हारे कदमो तले रहे . सफलता के शिखर पर पहुचो .

  13. सौरभ जी को बधाई ……..मीडिया जगत में सौरभ जी एक अलग पहचान रखते हैं , आप राष्ट्रवादी चिन्तक हैं , राष्ट्रवाद कि विचारधारा को अपने प्रत्येक विद्यार्थिओं तक पहुंचाएं ऐसी हमारी कामना है , इश्वर आपको अपार सफलता दे |

  14. बधाई हो इस महँ पुरुष को. और हम भगवन से यही प्रार्थना करते है की आप ऐसे ही बुलंदियों को झूठे रहे. और यही भी उम्मीद करते है.
    मनानीय मालवीय जी का ब्लॉग पद के तो हम कैसे लोग जो भारत से दूर रहते हुए भी दिलो और जान से मोह्हब्बत करते है उनके लिए इनका प्रयास अटूट और प्रसंसनीय है .
    हम इस ब्लॉग और अपने झोटे से सन्देश में कहना चाहता हूँ अपने भारतवासियों और हिंदी प्रेमियों से कि उठो जागो और प्रोत्साहिट करो क्योकि ऐसे ही लोग हमारे समाज के लिए सच्चे मार्ग्दर्सेक है…. इनका यह प्रयास पुरे खाड़ी देशो में चर्चित है … माननीय मालवीया जी आपको हमारे और हमरे समाज के तरफ से बहूत बहूत बधाईया….

  15. कांग्रट्स….आप आपने ज्ञान रूपी प्रकाश से लोगो को रोशन करते रहे, यहे सुभकामना है हम सब के,

  16. शुभ कामना सौरभ मालवीय जी
    मीडिया के लिए मित्रवत नाम है आप का

  17. सौरभ जी आप से तो बहुत परिचित नहीं हु लेकिन आपके लेखो को मैंने अध्यन किया है आपके विचार रस्त्रावादी है मै आशा करता हु की आपकी नियुक्ति publication ऑफिसर के रूप में रास्त्रावादी(nationalism) विचारधारा को बल देगी.

  18. kavira naubat aapni din dsh lehu bajaay….
    ye pur paatan ye gali ,bahuri na dekhb aay….
    desh ke mahnatkashon ka ,sabhi vargon ka vina rag -dwesh ke samaan rrop se ythawat chitran ki ummeed ke saath …badhai…

  19. Saurv ji aap ko bahut bahut badhai. Ye aapki karismai byaktitv hai ki jahan jatei hai vahan apney kary sei sabko prabhavit kar letey hai.

    Hum aasanvit hai ki Makhanlal university aapkey dwara sahyog sei aur aagey jayega.
    Dher sarey subhkamanon sahit

    Rajeev

  20. सौरभ जी बधाई,कुछ वर्ष पूर्व जब मैं बिहार से देश की राजधानी दिल्ली में मीडिया क्षेत्र में काम करने के लिए आया तो मुझे कुछ मित्रो ने बताया की नए और संघर्षशील पत्रकारों को सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहने वाला एक मोबाइल नंबर ९८११०३३५५४ मालवीय जी का है………..आपको हार्दिक शुभकामनायें.

  21. वाह बधाई सौरभ…ऐसे ही उन्नति के शिखर पर चढ़ते रहे. बस यह ध्यान रखना कि शिखर पर कभी अकेला न हो जाना. लोगों को साथ ले कर चलने की आपकी काबलियत तुम्हें और ऊंचे मुकाम तक पहुचायेगी….शुभकामना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here