pravakta.com
आरटीईकरण के 6 साल बाद स्कूली शिक्षा - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
जावेद अनीस भारत में मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून लागू है जिसे 1 अप्रैल को 6 साल पूरे हो गये हैं, आरटीई तक पहुचने में हमें पूरे सौ साल का समय लगा है ,1910 में गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा सभी बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षा के अधिकार की मांग की गयी…