शाहरुख खान पर मुकदमा दर्ज

बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान के खिलाफ मुंबई पुलिस ने जान-बूझकर धार्मिक भावना को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। उनपर आरोप है कि उन्होंने एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद का नाम कथित रूप से नकारात्मक छवि वाले महान शख्सियत की श्रेणी में लिया।

मीडिया में आई खबर के मुताबिक ‘टाइम एंड स्टाइल’ नामक पत्रिका को दिए इंटरव्यु में शाहरुख़ ख़ान ने एक सवाल के जवाब में पैग़ंबर मोहम्मद का नाम नकारात्मक छवि रखने वाले महान शख़्सियत की श्रेणी में कथित रूप से लिया।

इसके बाद मुस्लिम संगठनों ने उनके निवास स्थान ‘मन्नत’ के बाहर प्रदर्शन किया बाद में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है।

उधर, ख़ान ने इसे उनकी बातों को गलत तरीके से लिखे जाने का मामला बताया है। उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि इतिहास में मोहम्मद से बढ़कर कोई सकारात्मक शख़्सियत अबतक नहीं हुए। जो कुछ पढ़ा गया है वह उनकी सोच नहीं है बल्कि लिखने की ग़लती से हुई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here